आदरणीय मित्रवर-
धनबाद के ISM में
धनबाद के ISM में
दिनांक 4 नवम्बर 2012 को संध्या 3 pm
पर एसोसियेशन के गठन के लिए बैठक रख सकते हैं क्या ??
अपनी सहमति देने की कृपा करे ||
सायंकाल 6 से 9 तक एक गोष्ठी का भी आयोजन किया जा सकता है ||
अपनी सहमति देने की कृपा करे ||
सायंकाल 6 से 9 तक एक गोष्ठी का भी आयोजन किया जा सकता है ||
भोजन के पश्चात् रात्रि विश्राम की भी व्यवस्था रहेगी-
nice
ReplyDeleteमेरी उपस्थिती रहेगी |
ReplyDeleteमेरी उपस्थिति भी रहेगी ..
ReplyDeleteपहल के लिए साधुवाद! उस वक़्त मैं रांची में रहूँगा. नवल जी, देवेन्द्र गौतम जी से बात हो चुकी है. समय पर पहुँच जाऊंगा.
ReplyDeleteमैं दिल्ली में रहता हूँ. लेकिन कार्यक्षेत्र झारखण्ड और बिहार में है. इसलिए आना-जाना लगा रहता है. रांची के देवेन्द्र गौतम, नवल किशोर सिंह से बातचीत हुई. 4 नवंबर को मैं रांची में हूँ. बैठक में आऊंगा.
ReplyDeleteमेरा ब्लॉग-jnsinha.blogspot.in
मेरा ईमेल-jnsinha06@gmail.com
मेरी भी उपस्थिति रहेगी |
ReplyDeleteप्रिय रविकर जी ये शुभ खबर सुन मन ख़ुशी हुआ गंगा दामोदर ब्लागर्स असोसिएसन को शुभ कामनाये दूरी और मजबूरी में ऐसे सब मौके हाथ से चले जा रहे हैं
ReplyDeleteजय श्री राधे
भ्रमर ५