Total Pageviews

Monday, 8 October 2012

गंगा-दामोदर ब्लॉगर्स एसोसियेशन-

आदरणीय मित्रवर-
धनबाद के ISM में
 दिनांक 4  नवम्बर 2012  को संध्या  3 pm  
पर एसोसियेशन के गठन के लिए बैठक रख सकते हैं क्या ??
अपनी सहमति देने  की  कृपा करे ||
सायंकाल 6 से 9  तक एक गोष्ठी का भी आयोजन किया जा सकता है || 
भोजन के पश्चात् रात्रि विश्राम की भी व्यवस्था रहेगी-

7 comments:

  1. मेरी उपस्थिती रहेगी |

    ReplyDelete
  2. मेरी उपस्थिति भी रहेगी ..

    ReplyDelete
  3. पहल के लिए साधुवाद! उस वक़्त मैं रांची में रहूँगा. नवल जी, देवेन्द्र गौतम जी से बात हो चुकी है. समय पर पहुँच जाऊंगा.

    ReplyDelete
  4. मैं दिल्ली में रहता हूँ. लेकिन कार्यक्षेत्र झारखण्ड और बिहार में है. इसलिए आना-जाना लगा रहता है. रांची के देवेन्द्र गौतम, नवल किशोर सिंह से बातचीत हुई. 4 नवंबर को मैं रांची में हूँ. बैठक में आऊंगा.

    मेरा ब्लॉग-jnsinha.blogspot.in

    मेरा ईमेल-jnsinha06@gmail.com

    ReplyDelete
  5. प्रिय रविकर जी ये शुभ खबर सुन मन ख़ुशी हुआ गंगा दामोदर ब्लागर्स असोसिएसन को शुभ कामनाये दूरी और मजबूरी में ऐसे सब मौके हाथ से चले जा रहे हैं
    जय श्री राधे
    भ्रमर ५

    ReplyDelete